कलेक्टर और एसएसपी जनदर्शन में समाधान की आस लिए पहुंची आमजनता.... |

कलेक्टर और एसएसपी जनदर्शन में समाधान की आस लिए पहुंची आमजनता….

The general public reached for a solution in the Collector and SSP Jandarshan....

Jandarshan

करीब 2 साल बाद शुरू हुआ जनदर्शन

रायपुर/नवप्रदेश। Jandarshan : रायपुर जिले में दो साल बाद मंगलवार से कलेक्टर जनदर्शन प्रारंभ हुए। जिसमें 60 नागरिकों ने जनदर्शन में पहुंचकर अपनी समस्याएं कलेक्टर रखी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनकर आवेदन लिया तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनकी समस्या का यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण कर उन्हें अवगत कराएं।

टाटीबंध निवासी सुशील शर्मा ने सीमांकन भूमि पर कब्जा दिलाने, ग्राम सोंडोंगरी स्थित जमीन पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा अधिग्रहित की जमीन का मुआवजा दिलाने के लिए, लक्ष्मण बारले एवं कार्तिक राम, गोपाल नगर निवासी फिरंगी साहू ने इलाज कराने हेतु आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया।

The general public reached for a solution in the Collector and SSP Jandarshan....
Jandarshan

संतोष साहू ने रायपुर के शहीद स्मारक भवन परिसर में संगमरमर पत्थर पर अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम अंकित करने हेतु, नेहरू नगर निवासी किशोर कुमार बाघ ने आवासीय नजूल भूमि पर जारी पट्टा का नवीनीकरण आदेश प्रदान करने सहित कुल 60 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्या के संबंध में आवेदन दिया।

कलेक्टर (Jandarshan) ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर पंचभाई, एसडीएम प्रणव सिंह, निर्भय साहू एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

एसपी जनदर्शन में भी पहुंचे फरियादी

राज्य शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायपुर में जनदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान फरियादी अपने विभिन्न समस्या, शिकायत (Jandarshan) लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां आवेदकों ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मिलकर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। एसएसपी ने भी समस्याओं को सुनकर अपने अधीनस्थों को उस पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश दिया है।

The general public reached for a solution in the Collector and SSP Jandarshan....
Jandarshan

थाना गंज क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय महिला के द्वारा अपने पड़ोसी के विरूद्ध भाई को झुठे केस में फंसाने के सबंध में शिकायत पत्र दिया। कुम्हारपारा फाफाडीह के रहने वाली आवेदिका ने पड़ोसी के द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा, मारपीट और छेड़छाड़ जान से मारने की धमकी देने के सबंध में शिकायत पत्र दिया। देवेन्द्र नगर पंडरीतराई के आवेदक के द्वारा अपने पड़ोसियो के विरुद्ध जान से मारने की धमकी देने और अश्लील गाली गलौच करने के संबंध में शिकायत की।

सरस्वती नगर के आवेदक द्वारा पुलिस थाना सरस्वती नगर आमानाका चौक रायपुर की सर्विस रोड पर चबूतरा बनाकर अवैध निर्माण करने के सबंध में शिकायत पत्र दिया। शंकर नगर निवासी आवेदिका ने उसके पति सास, ससुर और ननंद के द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करने के सबंध में शिकायत पत्र दिया। ग्राम पंडा परसवानी थाना खरोरा निवासी आवेदिका के द्वारा उसके पति के विरूद्ध उसके गांव के एक अन्य महिला के द्वारा झठा शिकायत कर फंसाने के सबंध में शिकायत पत्र दिया।

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सभी मामलो का संज्ञान लेने के बाद सम्बंधित थाना प्रभारियों, सीएसपी और एएसपी को में त्वरित साथ ही निराकरण करने निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *