क्रूरता की हद! परिजन चीखते रहे और आरोपी युवक ने ट्रैक्टर से कुचला, युवक की हत्या का VIDEO

क्रूरता की हद! परिजन चीखते रहे और आरोपी युवक ने ट्रैक्टर से कुचला, युवक की हत्या का VIDEO

The extent of cruelty, The family members kept screaming and the accused youth crushed them with a tractor, VIDEO of the murder of the youth,

VIDEO of the murder of the youth

-हमले के दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाज भी सुनी
-मारपीट में निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया

भरतपुर। VIDEO of the murder of the youth: राजस्थान के भरतपुर इलाके में जमीन विवाद के चलते खूनी वारदात हुई है। एक गुट ने दूसरे गुट के युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी है। आरोपी ट्रैक्टर चालक ने जमीन पर पड़े युवक के शरीर को करीब 8 बार कुचला। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। इससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मृत युवक अतर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अड्डा गांव में बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के बीच कई साल से जमीन विवाद चल रहा है। इसी विवाद में बुधवार सुबह 8 बजे दोनों गुट आमने-सामने हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला शुरू करते हुए एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इसमें दोनों ओर की महिलाएं भी शामिल हुई।

हमले के दौरान ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाज भी सुनी। मारपीट में निरपत नाम का युवक जमीन पर गिर गया। तभी दूसरे गुट के युवकों ने निरपत के शरीर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। ट्रैक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं रुका। उसने जमीन पर पड़े निरपत के शरीर पर 8 बार ट्रैक्टर का पहिया चढ़ा दिया।

निरपत की मौके पर ही मौत हो गई। जमीन विवाद के चलते 5 दिन पहले 21 अक्टूबर को बहादुर और अतर सिंह गुर्जर के बीच विवाद हुआ था। जिसमें बहादुर और उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना के बाद बहादुर के बेटे दिनेश और दूसरे गुट के अतर सिंह और उसके बेटे निरपत, विनोद, दामोदर और रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है और मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *