संपादकीय: दिखने लगा डबल इंजन की सरकार का असर
effect of double engine government: छत्तीगसढ़ और केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार बनने का असर अब दिखने लगा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से चर्चा कर छत्तीसगढ़ के विकास के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे।
जिसे केन्द्र सरकार ने सैद्धांतिक रूप से मंजूरी भी दे दी है और विष्णुदेव साय सरकार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
केन्द्रीय नेताओं के साथ बैठकों के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के दीर्घकालिक विकास के लिए बनाए गए छत्तीसगढ़ विजन पर भी विस्तार से चर्चा की और उन्हें बताया कि विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने के लिए राज्य सरकार ने आठ अलग-अलग क्षेत्रों का चयन किया है।
और इसके लिए विशेषज्ञों से बातचीत करके एक प्रभावी कार्य योजना बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस पर भी केन्द्रीय मंत्रियों ने भी छत्तीसगढ़ सरकार को सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
कुल मिलाकर डबल इंजन की सरकार का छत्तीसगढ़ को लाभ मिलना सुनिश्चित है और इसके दूरगामी परिणाम जल्द ही सामने आने लगेंगे