बाल विवाह रोकने में विभाग सफल, जानिए कहां….

बाल विवाह रोकने में विभाग सफल, जानिए कहां….

The department was successful in stopping child marriage, know where….

Child Marriage

सूरजपुर/नवप्रदेश। Child Marriage : महिला एवं बल विकास विभाग की सक्रियता के चलते एक नाबालिग बालिका का विवाह होने रुक गया। स्थानीय लोगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे ये बालविवाह को रोकने विभागीय टीम सफल हो पाई।

जानकारी के मुताबिक महिला एवं बल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रेश सिंह सिसोदिया को ग्रामीणों के द्वारा फोन कर बताया गया कि कोरिया से एक लड़की को ला कर सारासोर भैयाथान के शिव मंदिर में विवाह करवाया जाएगा। विभागीय अधिकारी ने तत्काल जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को टीम के साथ सारासोर में होने वाले बाल विवाह की जांच करने भेजा। सारासोर भैयाथान पहुँचने पर पता चला कि मंदिर में लड़का एवं लड़की पक्ष वाले आ गए हैं और विवाह के लिए पंडित ने भी विवाह की सारी तैयारी कर चुके थे। लड़की विवाह के लिए विवाहवेदी पर बैठ चुकी थी।

मौके पर पहुंचकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बालिका (Child Marriage) से उसके जन्म तिथि के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि बालिका का जन्म तिथि के अनुसार उम्र 17 वर्ष है। पूछताछ में कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर शादी को रोक दिया गया और कोरिया से टीम लड़की के गांव भेजा गया। जहां से अंकसूची में भी लड़की की उम्र मात्र 17 वर्ष थी, दोनों पक्ष के लोगों को समझाइश दिया गया। साथ ही पंडित को भी बताया गया कि इस प्रकार का विवाह कराना गैर कानूनी है।

The department was successful in stopping child marriage, know where….
Child Marriage

पंचनामा तैयार कर लड़की, लड़का एवं उनके परिजनों का कथन भी तैयार किया गया और बालिका को बाल कल्याण समिति सूरजपुर में प्रस्तुत किया गया। बालिका का होमवर्क वेकेशन कोरिया से कराया गया और बालिका को सुरक्षित सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्डलाइन के द्वारा बालिका को कोरिया बाल कल्याण समिति में भेजा गया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने सभी को बाल विवाह (Child Marriage) प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत बाल विवाह केवल कुरीति ही नहीं बल्कि एक अपराध भी है। बाल विवाह करने पर सभी के लिए दंड के प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में अब 18 नहीं बल्कि 21 वर्ष की लड़कियों का ही शादी हो पाएगा क्योंकि बहुत जल्द लड़कियों के लिए भी 21 वर्ष के उम्र के संबंध में कानून बनने वाला है।

बाल विवाह रुकवाने वाले में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल चाइल्ड लाइन से सेंटर कोऑर्डिनेटर जनार्दन यादव, टीम मेंबर राधा यादव, अनवरी खातून एवं दिनेश यादव, चेंद्रा चौकी प्रभारी आराधना बनोदे, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश तिवारी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed