संपादकीय: बंगाल में कानून और व्यवस्था का हाल -बेहाल
law and order in Bengal is poor: बंगाल में ममता बनर्जी के शासनकाल में कानून और व्यवस्था का हाल बेहाल होना वाकई गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। बंगाल में हर चुनाव के दौरान बवाल मचता ही है। और हाल ही में कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर बेटी के साथ हुई हैवानियत की घटना के बाद से बंगाल की ममता बनर्जी सरकार चौतरफा आलोचना का शिकार हो रही हैं। इस बीच बंगाल के सिलीगुड़ी क्षेत्र में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गए बिहार के छात्रों के साथ वहां के असामाजिक तत्वों ने जो मारपीट की है। इस घटना को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और चिराग पासवान ने बिहार के छात्रों के साथ की गई मारपीट और उन्हें परीक्षा देने से रोकने की घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि बंगाल में वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसा रही हैं और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। वहीं उनके राज में बिहार से परीक्षा देने गए छात्रों के साथ मारपीट कर उन्हें भगाया जा रहा है। इस घटना को लेकर जेडीयू के नेताओं ने भी ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। इस घटना को लेकर उठे बवाल को लेकर उठे बवाल के बाद पुलिस ने बिहारी छात्रों से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार जरूर किया है। लेकिन जो बिहार के छात्र प्रताडि़त होकर परीक्षा से वंचित रह गए। उनका तो भविष्य खराब हो गया। बेहतर होगा की बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं अन्यथा इसके गंभीर दुष्परिणाम उन्हें भुगतनेे पड़ेंगे।