Bank Of Baroda के अंचल प्रमुख तीन दिवसीय छत्तीसगढ प्रवास पर……
रायपुर/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के अंचल प्रमुख गिरीश सी. दालाकोटी सोमवार से तीन दिवसीय छत्तीसगढ प्रवास पर आ रहे हैं। जिसमें वे बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं धमतरी क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इसी कडी में वे 26 जुलाई को बिलासपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे। बिलासपुर क्षेत्र की स्थापना के बाद यह उनका पहला दौरा है।
उल्लेखनीय है कि गिरीश सी. दालाकोटी अपने करियर कि शुरूआत 1988 में एक बैंक अधिकारी के रूप में किया और विभिन्न क्षमताओं में देश भर में विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों में काम किया है। उन्होंने 24 जुलाई 2020 को भोपाल अंचल (Bank Of Baroda) के अंचल प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्हें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
देश में तीसरे रैंक में है बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के साथ देना बैंक और विजया बैंक के विलय के बाद, बैंक ऑफ बड़ौदा देश में तीसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक के रूप में उभरा है। वर्तमान में बैंक के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दो राज्यों में 9 क्षेत्रीय कार्यालय हैं और 469 शाखाएँ हैं। बिलासपुर क्षेत्र की 12 जिलों में 50 शाखाएं हैं। उनकी यात्रा का प्राथमिक लक्ष्य उन सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देना है जो सरकार ने जन कल्याण के लिए जारी की हैं जैसे कि पी.एम.स्वानिधि योजना, के.सी.सी., प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत ओवरड्राफ्ट खातों को जारी करना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि।
अपने यात्रा के दौरान गिरीश सी. दालाकोटी सभी शाखा प्रबंधकों एवं शाखाओं के कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और उन्हें सरकारी कल्याण योजनाओं में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों में बढोतरी करने के लिए प्रेरित करेंगे।