Station Road स्थित होटल से फिर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस |

Station Road स्थित होटल से फिर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

The body of the young man was found again from the hotel located on Station Road, police engaged in investigation

Station Road

रायपुर/नवप्रदेश। Station Road: राजधानी रायपुर स्टेशन रोड इलाके के एक होटल में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक ने महाराष्ट्र का बताया जा रहा है, जो पिछले कई दिनों से होटल में ही ठहरा हुआ था। मौके पर पहुंचे पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

बुधवार को जब काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुला तब होटल स्टाफ ने मास्टर की से दरवाज़ा खोला और युवक की लाश देखी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से इसकी जानकारी होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी।

ये पूरा मामला रायपुर के गंज थाना क्षेत्र का है। गंज इलाके में गुरुद्वारा के पीछे होटल (Station Road) सिंह में पुलिस को एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। होटल प्रबंधन से पूछताछ में जानकारी मिली की युवक का नाम सतीश मनोहर है। सतीश मूलत: चंद्रपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है।होटल में वो 13 अक्टूबर से रुका हुआ था।

इधर (Station Road) होटल के कमरे में युवक की मौत होने से पुलिस तमाम बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। वही शव को पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। होटल कर्मचारियों के मुताबिक युवक ने प्राइवेट नौकरी के सिलसिले में रायपुर आने की बात कही थी। पुलिस टीम ने फोरेंसिंक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed