बड़े आदमी, बस बड़े-बड़े जुमले ही फेंकते रह जाएंगे : भूपेश बघेल
- -यहां छोटे आदमियों द्वारा चुनी गई छोटे आदमियों की सरकार है
रायपुर । छोटे आदमियों का जनसमूह छत्तीसगढ़ से 11 छोटे आदमियों को अपनी आवाज बनाकर सांसद भेजेगा और बड़े आदमी, बस बड़े-बड़े जुमले ही फेंकते रह जाएंगे।
यह ट्वीट है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का। केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपने तरकश से एक और तीर निकालकर आज मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तगड़ा प्रहार किया है। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है-छत्तीसगढ़ में छोटे आदमियों की, छोटे आदमियों के लिए, छोटे आदमियों द्वारा चुनी गई छोटे आदमियों की सरकार है। अब यही छोटे आदमियों का जनसमूह छत्तीसगढ़ से 11 छोटे आदमियों को अपनी आवाज बनाकर सांसद भेजेगा और बड़े आदमी, बस बड़े-बड़े जुमले ही फेंकते रह जाएंगे। ज्ञात हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने डोंगरगांव के एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छोटी सोच और छोटा आदमी बताते हुए जमकर शब्दबाण छोड़े थे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भी श्री बघेल को छोटी सोच रखने संबंधी बात कही थी। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसका जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि उनके छोटे होने से समस्त प्रदेशवासियों का, गरीब, किसान और मजदूर वर्ग का भला होता है तो वे सदैव छोटा आदमी ही रहना पसंद करेंगे।