जिस पेट में पल रहा बच्चा, उसी पर महिला ने पाली 10 हजार मधुमक्खियां, कहा- बच्चा... |

जिस पेट में पल रहा बच्चा, उसी पर महिला ने पाली 10 हजार मधुमक्खियां, कहा- बच्चा…

texas, woman, belly, honey bees, baby bump, navpradesh,

texas woman baby bump honey bees

टेक्सास/ए. । जिस पेट (belly) में बच्चा (baby) पल रहा है उसी के ऊपर एक गर्भवती महिला (woman) ने मधुमक्खियां  (honey bees) पाल रखी हैं।

ये महिला अमेरिका के टेक्सास (texas) की रहने वाली है। सोशल मीडिया पर उनका ये फोटाे खूब लाइक किया जा रहा है। महिला का नाम कारूलक-बेकर है। टेक्सास (texas) की इस महिला ने लंबी चौड़ी फेसबुक पोस्ट लिखकर अपने पेट  पर मधुमक्खियां (honey bees) रखने की वजह भी बताई  है।

दरअसल दुनियाभर में बेबी बंप (baby bump) के  साथ फोटोग्राफी का चलन बढ़ने लगा है। बॉलीवुड –हाॅलीवुड के साथ ही अब उच्च शिक्षित उच्च वर्ग की महिलाएं भी बेबी बंप के  साथ फोटो शूट कर रही हैं। इस क्रम में टेक्सास की उक्त महिला ने अपनी बेबी बंप (baby bump) वाली फोटो को अनोखा बनाने के लिए कुछ पल के लिए ही सही अपने पेट (belly) पर 10 हजार मधुमक्खियां पाल ली।  

कई लोगों ने की आलोचना तो कुछ ने की प्रशंसा

फोटाे शूट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने उसकी आलोचना की है। कुछ लोगों ने कहा कि महिला को ये सब करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए थी। इससे बच्चे को खतरा हो सकता है। तो वहीं कुछ  लोगों  ने महिला के इस साहस के लिए उसकी प्रशंसा भी की है।

महिला ने बताई ये वजह

 महिला ने अपने पेट पर मधुमक्खियां पालने के पीछे की वजह के बारे में बताया कि यह सिर्फ मधुमक्खियों के साथ एक महिला के बेबी बंप का फोटाे मात्र नहीं है। यह इससे कहीं ज्यादा बहुत कुछ है। मेरी एक ही चाह है कि किसी दिन मेरा बच्चा इस फोटो को देखे और देखें कि उसकी मां के अंदर एक योद्धा है।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed