आज बेबाक : आतंकवादियों को अज्ञात हमलावर मौत के घाट उतार रहे

आज बेबाक : आतंकवादियों को अज्ञात हमलावर मौत के घाट उतार रहे

Terrorists are being killed by unknown assailants

Aaj Babak


Terrorists are being killed by unknown assailants : पड़ोसी देश पाकिस्तान में पाले पोसेे जा रहे आतंकवादियों की शामत आ रही है। जिस पाकिस्तान को वे अपने लिए सबसे महफूज पनाहगाह समझ रहे थे।
वहीं उनकी जान के लाले पड़ गए हैं। एक के बाद एक आतंकवादियों को अज्ञात हमलावर मौत के घाट उतार रहे हैं। भारत के खिलाफ कई आतंकी हमलों का एक और मास्टरमाइंड आमिर हमजा भी मारा गया। उसे भी अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून दिया।

ऐसा लगता है वहां आतंकी (Terrorists are being killed by unknown assailants) संगठनों के बीच गैंगवार छिड़ गया है। भारत के सभी दुश्मन एक दूसरे को निपटाने के चक्कर में निपटते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *