Terrorist Module Busted : 5 राज्यों में धावा…बड़ा आतंकी मॉड्यूल उजागर…पकड़े गए पांच संदिग्ध

Terrorist Module Busted
Terrorist Module Busted : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने एक संयुक्त अभियान में आतंकी नेटवर्क की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। कार्रवाई दिल्ली, मुंबई और झारखंड समेत पांच राज्यों में की गई, जिसमें अब तक पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली और मुंबई से गिरफ्तारी
दिल्ली में दो युवकों—आफताब और सूफियान—को दबोचा गया। दोनों मूल रूप से मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी उनके ठिकानों पर छापे मारे और वहां से हथियार व आईईडी (Improvised Explosive Device) बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया।
रांची से मिली अहम सफलता
रांची से अशर दानिश नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके ठिकाने से भी केमिकल और विस्फोटक(Terrorist Module Busted) बनाने के उपकरण मिले। दानिश लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था और उसे इस्लामिक स्टेट से जुड़े मॉड्यूल का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा कनेक्शन
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकियों के तार आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े नेटवर्क से मिले हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मॉड्यूल भारत में संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की योजना बना रहा था। बताया गया है कि संदिग्ध लगातार विदेशी हैंडलर्स से संपर्क में थे और गुप्त चैट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे थे।
कई राज्यों में संदिग्धों से पूछताछ
इस अभियान में विभिन्न राज्यों से आठ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। संयुक्त टीमें अब उनकी भूमिका और संभावित साजिशों की गहन जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि इस मॉड्यूल के सक्रिय होने से देश के कई हिस्सों में बड़े हमलों का खतरा था, जिसे समय रहते टाल दिया गया।
एजेंसियों की सतर्कता से टला खतरा
अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई लंबे समय से की जा रही निगरानी और खुफिया इनपुट्स पर आधारित थी। आने वाले दिनों में गिरफ्तार आतंकियों(Terrorist Module Busted) से पूछताछ के बाद और नाम सामने आने की संभावना है।