Terrorist Encounter In Rajouri : एक अफसर समेत तीन फौजी शहीद, सर्चिंग और एनकाउंटर जारी
नवप्रदेश डेस्क। Terrorist Encounter In Rajouri : कालाकोट के बाजीमाल इलाके में बुधवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एक अफसर समेत तीन फौजी शहीद, सर्चिंग और एनकाउंटर जारी।
राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। सेना के अधिकारी और अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं।
आर्मी और जम्मू पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि बाजीमल का इलाका पीर पांजाल के जंगल से लगा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वाले अफसर मेजर थे। हालांकि सेना की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। समाचार लिखे जाने तक सर्चिंग और एनकाउंटर जारी है। ANI के मुताबिक, धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों को 21 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन कुपवाड़ा के त्रेहगाम के रहने वाले हैं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन, 2 फिलर मैगजीन और 8 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।