Terrorist Conspiracy : गिरफ्तार नहीं होते तो 15 अगस्त से पहले उड़ा देते… 2,000 कारतूस सहित 6 तस्कर पकड़े गए

Terrorist Conspiracy
नई दिल्ली/नवप्रदेश। Terrorist Conspiracy : स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। हथियार तस्करों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में कारतूस और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास ये कारतूस और गोला-बारूद कहां पहुंचाया जाना था। क्या इसके पीछे किसी हमले की साजिश थी। अगर ऐसा कुछ है तो इसका सरगना कौन है। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच व पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने गोला-बारूद की तस्करी में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को छह तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हाथ लगी है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 2,000 कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद (Terrorist Conspiracy) किया है।