सिमी आतंकी केमिकल अली को 24 तक न्यायिक हिरासत

सिमी आतंकी केमिकल अली को 24 तक न्यायिक हिरासत

terrorist, chemical ali, judicial remand, navpradesh,

simi terrorist

रायपुर/बिलासपुर/ नवप्रदेश। सिमी के गिरफ्तार आतंकी (terrorist) केमिकल अली (chemical ali) को 24 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत (judicial remand) में भेज दिया गया है। सोमवार को उसकी दो दिन की रिमांड (remand) खत्म होने पर रायपुर पुलिस ने केमिकल अली को बिलासपुर के एनआईए कोर्ट में पेश किया।

गौरतलब है कि अहरुद्दीन उर्फ केमिकल अली (chemical ali) को हाल ही में रायपुर पुलिस हैदराबाद से गिरफ्तार कर लाई है। केमिकल अली छह साल से फरार था। इस बीच वह सऊदी अरब भी चला गया था। छत्तीसगढ़ में सिमी का नेटवर्क खड़ा करने में अहम भूमिका थी। वह पटना व बोधगया सीरीयल ब्लास्ट मामले में भी आरोपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *