कोरोना की भयावह स्थिति प्रदेश में संक्रमितो की संख्या 10 हजार पार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव सर्वाधिक प्रभावित
रायपुर। corona in chhattisgarh: कोरोना वायरस कोविड-19 के द्वितीय चरण में गत 24 घंटे में पहली बार कोरेाना संक्रमितों की संख्या 10,310 पहुंची है। उपचार के दौरान 53 मरीजों की मृत्यु हुई।
बुधवार रात 8 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार विगत 24 घंटे में सर्वाधिक रायपुर 3302, दुर्ग 1664 एवं राजनांदगांव में 873 मरीज कोरोना संक्रमित दर्ज किये गये हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर (corona in chhattisgarh) की स्थिति इन दिनों काफी गंभीर है।
वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर कलेक्टर रायपुर कल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 10 दिवसीय लॉकडाउन लगाया जा रहा है। पूर्व के लॉक डाउन के तुलना से इस बार का लॉकडाउन अधिक सख्त होगा।
बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कर मामला कोर्ट में प्रस्तुत करने पर 6 महीने का कारावास भोगना होगा। कोरोना सेंटर के अनुसार प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 3,96,579 कोरोना मरीज दर्ज किये गये हैं।
अस्पताल (corona in chhattisgarh) से डिस्जार्ज होने वाले 106,601 मरीज है वही अब तक होम आईसोलेशन एवं हास्पिटल से डिस्जार्च होने वाले मरीजों की संख्या 2,26,626 है। प्रदेश में 24 घंटे में होम आईसोलेशन से डिस्जार्च होने वाले मरीज 2544 एवं 24 घंटे में डिस्जार्च होने वाले मरीज 2609 है। सक्रिय मरीज 58883 है। जबकि कोरोना टेस्ट 42289 के हुए हंै।