राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक का कार्यकाल बढ़ा
छ्त्तीसगढ राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक एमएस सवन्नी का कार्यकाल 6 माह बढ गया है।
रायपुर/नवप्रदेश। Raipur Chhattisgarh State Mandi Board Managing Director tenure extended: छ्त्तीसगढ में राज्य मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक एमएस सवन्नी का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि एमडी सवन्नी 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
सरकार से जारी आदेश (Raipur Chhattisgarh State Mandi Board Managing Director tenure extended) के अनुसार उन्हें 1 जुलाई 24 से छह माह के लिए संविदा नियुक्ति देते हुए छ्त्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक पदस्थ किया गया है।
राज्य सरकार ने 20 जनवरी 24 को (Raipur Chhattisgarh State Mandi Board Managing Director tenure extended) सवन्नी को छ्त्तीसगढ राज्य मंडी बोर्ड का एमडी पदस्थ किया था। मंडी बोर्ड के अफसरों एवं कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर एमडी सवन्नी का स्वागत किया।