आज का बेबाक : वोट कबाडऩे के लिए प्रलोभन

आज का बेबाक : वोट कबाडऩे के लिए प्रलोभन

Temptation to garner votes

Temptation to garner votes

Temptation to garner votes: ये तो होना ही था। नई दिल्ली में वोट कबाडऩे के लिए एक प्रलोभन परोस रहा है तो दूसरा सीधे नोट बांट रहा है। अब इसे लेकर बवाल खड़ा किया जा रहा है।

भाजपा प्रत्याशी की इस पैसा फेको तमाशा देखो वाली हरकत से आम आदमी पार्टी दहशत में है। उसके लिए तो भाजपा ने तू डाल डाल मैं पात पात वाली कहावत चरितार्थ कर दी है।

वैसे कटू सत्य यही है कि एक खास वर्ग का वोट लेने के लिए नोट तो देने पड़ते हैं। ऐसे बिकाऊ बाकायदा बोर्ड लगा देते है – नगद शौक से उधारी अगले चौक से।

You may have missed