BREAKING: बारातियों से भरी टम्पो को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 की मौके पर ही मौत |

BREAKING: बारातियों से भरी टम्पो को ट्रक ने मारी टक्कर, 11 की मौके पर ही मौत

tempo collide wih truck, marriage, 11persons dead, navpradesh,

tempo collide with truck, 11 persons dead

बडोदरा/ नव प्रदेश। टेम्पो (tempo collide wih truck) को ट्रक के टक्कर मारने से शादी (marriage) में शरीक होने जा रहे टेम्पो सवार 11 बारातियों (11persons dead) की मौके पर ही मौत हो गई। इनके अलावा कई अन्य जख्मी भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह दर्दनाक हादसा गुजरात के बडोदरा जिले में हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेम्पो (tempo collide with truck) सवार लोग शादी (marriage) में शरीक होने के लिए जा रहे थे। पादरा तहसील के रानू व महुवाड के बीच पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने इस टेम्पो को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी भयानक थी कि टेम्पो चकनाचूर हो गया और मौके पर ही 11 बारातियों (11 persons dead) ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *