weather alert : राज्य में कल बदल सकता है मौसम का मिजाज, एक-दो स्थानों…
सभी प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में हो रही निरंतर वृद्धि
रायपुर/नवप्रदेश। तापमान (Temperature) में लगातार हो रहे वृद्धि (Growth) के बीच एक बार फिर से कल (Tomorrow) राज्य (state) में मौसम (weather) का मिजाज बदल (Mood change) सकता है। राज्य के कई इलाकों में कल एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गर ज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
मौसम विभाग (weather department) से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 0.9 किमी और 1.5 किमी की ऊंचाई प र मध्य पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है। चक्रवाती घेरा के साथ ही एक द्रोणिका भी बन गई है जो कि उत्तर-पश्चिम उत्तरप्रदेश से उत्तरी तटीय ओडिशा तक 0.9 किमी पर स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश तक बनी हुई है।
राज्य के सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा
इस सिस्टम के असर से कल 15 अपै्रल को छत्तीसगढ़ राज्य (Chhattisgarh State) के सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। एक-दो स्थानों पर गर ज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और वज्रपात होने की भी संभावना बन गई है।
तापमान में निरंतर वृद्धि
इधर राजधानी रायपुर (raipur) सहित पूरे प्रदेश में अब तापमान में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। राजधानी रायपुर में आज 39.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 36.5, बिलासपुर में 40.6, पेण्ड्रार ोड में 38.0, जगदलपुर में 37.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।