तेजस में सेल्फी से परेशान होस्टेस, आईआरसीटीसी इसे बता रहा यात्री उत्साह |

तेजस में सेल्फी से परेशान होस्टेस, आईआरसीटीसी इसे बता रहा यात्री उत्साह

tejas express, cabin hostess, selfie, navpradesh,

tejas hostess

कैबिन होस्टेस को रास नहीं आ रही  बिना परमिशन उनके साथ ली जा रही सेल्फी, यात्रियों से एयर होस्टेस को मिलने वाले सम्मान की चाह 

नई दिल्ली/नवप्रदेश। दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही तेजस एक्सप्रेस (tejas express) में हवाई जहाज की तरह सुविधाएं दी जा रही हैं। इस ट्रेन में एयर होस्टेस की तर्ज पर कैबिन होस्टेस (cabin hostess) भी रखी गई हैं। लेकिन यात्री इन होस्टेस को उचित सम्मान नहीं दे रहे हैं। खुद कैबिन होस्टेस इसकी शिकायत कर रही हैं। इससे संबंधित खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इन खबरों के मुताबिक कैबिन होस्टेस का कहना है कि यात्री उनसे अपेक्षित व्यवहार नहीं करते।

उनसे बिना परमिशन के ही उनके साथ सेल्फी (selfie) ले लेते हैं, यहां तक कि काम करते हुए उनका वीडियो बनाते हैं और मोबाइल नंबर तक मांगते हैं। जबकि ऐयर होस्टेस के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता। उन्हें भी एयर होस्टेस की तरह सम्मान मिलना चाहिए। कैबिन होस्टेस (cabin hostess) का यह कहना भी है कि यात्री बार-बार काॅल बटन दबारकर उन्हें बुलाते हैं और परेशान करते हैं। हालांकि आईआरसीटीसी इसे अलग ढंग से ले रहा है।

यह यात्रियों का उत्साह, छेड़छाड़ वाली बात नहीं

नवप्रदेश के आईआरसीटीसी से इस बारे में संपर्क करने पर यहां के एक अधिकारी (ट्रैफिक) ने कहा कि चूंकि लग्जरी सुविधाओं से लैस तेजस (tejas express) अपने प्रकार की पहली ट्रेन है। इसलिए लोगों व यात्रियों में इसकाे लेकर खासा उत्साह है।

यात्रियों को प्लेन की तरह अब ट्रेन में होस्टेस सेवाएं दे रही हैं। इसको लेकर लाेग भावनात्मक हो जाते हैं आैर सेल्फी (selfie)  लेते हैं। किसी भी नई सेवा के शुरुआती दिनों में ये देखने को मिलता है। इसमें होस्टेस संग छेड़छाड़ वाली कोई बात नहीं है। फिर भी सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद ऐसी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *