संपादकीय: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

India's historic win
Editorial: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरिज में पहला टेस्ट भारत हार गई थी लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर यह सीरिज एक एक से बराबर कर दी। बर्मिंघम में 57 साल के बाद पहली जीत दर्ज की है।
टीम इंडिया (India’s historic win) की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल जिन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाये थे और दूसरी पारी में भी 161 रन ठोंक डाले। एक ही टेस्ट में दो पारी मेें 430 रन बनाकर उन्होंने नया इतिहास रच दिया। इसके पहले 1971 में सुनील गावस्कर ने एक टेस्ट मैच की दो पारियों में मिलाकर 344 रन बनाने रिकॉर्ड बनाया था जिसे शुभमन गिल ने तोड़ दिया।
एक टेस्ट सीरिज में सबसे ज्यादा 602 रन बनाने का रिकॉर्ड रहुल द्रविड के नाम पर है। अब शुभमन गिल यह रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। उन्होंने दो टेस्ट मैच में ही 585 रन बना दिये हैं और अभी इंग्लैंड से तीन मैच और खेलना है जबकि राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोडऩे के लिए शुभमन गिल को सिर्फ 17 रन बनाने हैं। बहरहाल शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में जो शानदार प्रदर्शन किया है।
उसे देखकर यही लगता है कि टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड को उसी के घर में पछाड़ कर यह टेस्ट सीरिज जीतने में निश्चित रूप से सफल होगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया आगे भी इसी तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी।