आज का बेबाक : टीम इंडिया ने चैपियन्स ट्रॉफी जीतने की लगाई हैट्रिक

आज का बेबाक : टीम इंडिया ने चैपियन्स ट्रॉफी जीतने की लगाई हैट्रिक

Team India achieved a hat-trick of winning the Champions Trophy

Team India achieved a hat-trick of winning the Champions Trophy

Team India achieved a hat-trick of winning the Champions Trophy: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैपियन्स ट्रॉफी जीत ली। टीम इंडिया दुनिया की एकमात्र ऐसी टीम बन गई जिसने यह ट्रॉफी जीतने की हैट्रिक लगाई है। जानदार जीत पर पूरे भारत ने शानदार जश्न मनाया।

कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में अर्धशतक जड़कर उस बुड़बक की बोलती बंद कर दी जिसने उन्हें मोटा कहकर उनकी फिटनेस पर सवालिया निशान लगाया था। मेजबान पाकिस्तान पर तरस आता है जिसने अपने स्टेडियम पर करोड़ों रूपये खर्च किये किन्तु वहां फाइनल मैच नहीं हो पाया। उसके लिए तो यही बात हो गई कि न खुदा ही मिला न विशाल-ए-सनम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *