Teacher's Anger On Student : क्लास में छात्रा, टीचर से पूछा करती थी बार-बार सवाल, फिर टीचर ने लिया ऐसा बदला

Teacher’s Anger On Student : क्लास में छात्रा, टीचर से पूछा करती थी बार-बार सवाल, फिर टीचर ने लिया ऐसा बदला

eacher's Anger On Student,
बिलासपुर: नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से शिक्षिका एक ऐसी करतूत (Teacher's Anger On Student) सामने आई है। जिसके बारे में कोई भी सुन रहा है तो उस शिक्षिका को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। शिक्षिका ने अपनी ही स्टूडेंट से इस कदर बदला लिया कि छात्रा का फ्यूचर तक बर्बाद हो सकता है। वो भी सिर्फ इस बात पर कि छात्रा अपनी शिक्षिका से बार-बार सवाल पूछा करती थी।

मामला बिलासपुर के रतनपुर थाना का है, जहां एक शिक्षिका के खिलाफ शिकायत हुई है। शिकाय में बताया गया है कि जान-बूझकर शिक्षिका ने प्रेजेंट छात्रा को अब्सेंट (Teacher's Anger On Student) कर दिया। जिसकी वजह से छात्रा 10वीं की परीक्षा में 68 परसेंट पाकर भी फेल हो गई।

रतनपुर के ग्राम सेमरा में रहने वाली जयंती साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा में 11वीं की छात्रा है। जयंती साहू के पिता गुलाब साहू भी शासकीय हाईस्कूल बरौलीखुर्द में व्याख्याता हैं और प्रभारी प्राचार्य के पद पर हैं। जयंती ने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा दी है। बोर्ड परीक्षा के परिणाम आए तो उसे 68 फीसदी नंबर मिले लेकिन उसे मैथ्स के प्रैक्टिकल में अब्सेंट कर दिया गया था।

छात्रा जयंती अपनी ही स्कूल की गणित की शिक्षिका से अक्सर क्लास के दौरान सवाल पूछा करती थी। बार-बार सवाल पूछने के कारण शिक्षिका जयंती से नाराज (Teacher's Anger On Student) रहने लगी। जब बोर्ड परीक्षा में गणित के प्रैक्टिकल हुए तो छात्रा ने अपना गुस्सा वहां निकाला। उसने जयंती के उपस्थित होने के बाद भी उसे अनुपस्थित बता दिया। इसलिए जब रिजल्ट आया तो जयंती थ्योरी में तो अच्छे नंबरों से पास थी लेकिन प्रैक्टिकल में फेल थी।

स्कूल के प्राचार्य और छात्रा के परिजनों को थाने बुलाया। इस मामले में FIR दर्ज नहीं हो सकती थी। लिहाजा पुलिस ने छात्रा के भविष्य को देखते हुए दोनों पक्षों को बिठाकर समझाया। इसके बाद शिक्षा विभाग को शिकायत सौंपी गई। जिसके बाद स्कूल टीचर ने माफी मांगी है। प्राचार्य इस मामले में शिक्षा विभाग के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल को छात्रा के मैथ्स के प्रैक्टिकल में प्रेजेंट होने की जानकारी देने और उसके रिजल्ट में सुधार करवाने की बात कह रहे हैं।


                    
                
	            

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *