Teacher Wrote Love-Letter : 8वीं की छात्रा को टीचर ने लिखा लव लेटर, थाने पहुंचा मामला
कन्नौज, नवप्रदेश। यूपी के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइमरी विद्यालय के टीचर का कक्षा 8 की छात्रा पर दिल आ गया। टीचर छात्रा पर कुछ इस कदर फिदा हुआ कि परिवार को धमकाने लगा। पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है. उधर, जिले में ये मामला सुर्खियों में (Teacher Wrote Love-Letter) है।
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शख्स ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उसने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी सरकारी स्कूल में कक्षा 8 की छात्रा है। इसी स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल की छुट्टी होने से पहले बेटी को एक लेटर दिया। इस लेटर में उसने बेटी को मिलने के लिए बुलाने सहित कई अन्य बातों का जिक्र किया (Teacher Wrote Love-Letter) है।
इस मामले की जानकारी होने पर परिवार के होश उड़ गए। छात्रा के पिता ने उस शिक्षक से संपर्क किया. इस पर शिक्षक छात्रा के पिता पर ही भड़क गया। आरोप है कि छात्रा के परिजनों के साथ शिक्षक ने गाली गलौज (Teacher Wrote Love-Letter) की।
माफी मांगने के लिए कहा तो भगा दिया
मामले में पीड़ित छात्रा के पिता का कहना है कि जब हम लोग शिक्षक के पास पहुंचे और ऐसी हरकत करने पर माफी मांगने के लिए कहा तो वो झगड़े पर आमादा हो गया और वहां से भगा दिया। पीड़ित पिता ने सदर कोतवाली पुलिस को शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है और कार्रवाई करने की मांग की है।
टीचर ने लव लेटर में लिखीं ये बातें
“हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं। छुट्टियों में बहुत याद आएगी। तुम्हें बहुत मिस करेंगे। अगर तुम्हें फोन मिले तो फोन कर लिया करना। छुट्टियों से पहले एक बार मिलने जरूर आना। तुम प्यार करती हो तो जरूर आओगी। अगर हम तुम्हें 8 बजे बुलाएं तो तुम जल्दी स्कूल आ सकती हो। अगर आ सको तो हमें बता देना और हम तुमसे बहुत सी बातें करना चाहते हैं।”
इसके साथ ही टीचर ने जीवनभर के लिए एक दूसरे का होना का भी लेटर में जिक्र किया है। इसके बाद वो लिखता है कि ये लेटर पढ़कर फाड़ देना और किसी को दिखाना नहीं।