Teacher-Student Reletionship : 23 साल की टीचर 16 साल के स्टूडेंट को लेकर फरार, सामने आई लव स्टोरी

Teacher-Student Reletionship : 23 साल की टीचर 16 साल के स्टूडेंट को लेकर फरार, सामने आई लव स्टोरी

नोएडा, नवप्रदेश। यूपी के नोएडा में एक शिक्षिका को प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह अपने 16 साल के नाबालिग स्टूडेंट के साथ फरार हो गई। अब छात्र के पिता ने थाना सेक्टर 113 में शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कराया (Teacher-Student Reletionship) है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 123 की रहने वाली 22 साल की टीचर घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। टीचर के घर के सामने एक 16 साल का लड़का रहता है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़का टीचर के पास पढ़ने के लिए जाता था। 

इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और दोनों एक दूसरे को पसंद करने (Teacher-Student Reletionship) लगे। आरोप है कि रविवार को दोनों घर से भाग गए। स्टूडेंट के पिता मूल रूप से देवरिया के रहने वाले हैं।

शिकायत में लड़के के पिता ने कहा है कि उनका 16 वर्षीय बेटा रविवार को करीब 1:30 बजे घर से आंटी के घर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह शाम तक नहीं लौटा।

नाबालिग छात्र के पिता ने पुलिस से कहा कि सामने रहने वाली 22 वर्षीय लड़की उसे बहला फुसलाकर ले गई है। लड़के के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही (Teacher-Student Reletionship) है।

इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है, पता चला है कि लड़की युवती के पास पढ़ने जाता था। प्रेम प्रसंग की भी बाते सामने आई है। सर्विलांस और अन्य माध्यमों से पता लगाया जा रहा है। जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा।

You may have missed