Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh : टेट-सेट परीक्षा के बाद ही होगी स्कूल-कालेजों में भर्ती, दिसंबर तक अधिसूचना, फरवरी में व्यापमं लेगा टेट

Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh : टेट-सेट परीक्षा के बाद ही होगी स्कूल-कालेजों में भर्ती, दिसंबर तक अधिसूचना, फरवरी में व्यापमं लेगा टेट

Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh

Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh

Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh : राज्य सरकार ने शिक्षकों की भर्ती से पहले पात्रता परीक्षा को अनिवार्य कर दिया है। स्कूलों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) (Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh) और कालेजों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) की अधिसूचना दिसंबर 2025 तक जारी होगी। टेट का आयोजन फरवरी 2026 और सेट का आयोजन मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि पात्रता परीक्षा के जरिए स्थानीय युवाओं को अधिक अवसर मिले।

शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर व्यापमं ने टेट की तैयारी (Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh) शुरू कर दी है। प्रदेश में अब तक सात बार टेट परीक्षा हो चुकी है और इसकी वैधता आजीवन रहती है। वहीं सेट परीक्षा सातवीं बार होगी, जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया तेज की है। यूजीसी से अनुमति लेने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।

स्कूलों और कालेजों में भर्ती प्रक्रिया

राज्य सरकार ने स्कूलों में 5,000 और कालेजों में 700 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है। इनमें सहायक प्राध्यापक के 625 और क्रीड़ा अधिकारी के 25 पद शामिल हैं। नियुक्ति (Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh) के बाद महाविद्यालयों में खेल और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक लाख 88 हजार 721 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि लगभग 40 हजार पद खाली हैं। कालेजों में 2,600 से अधिक सहायक प्राध्यापकों के पद रिक्त हैं, जिन्हें इस भर्ती से भरा जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का असर

सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर 2025 को आदेश दिया था कि अब नौकरी और प्रमोशन चाहने वाले सभी शिक्षकों के लिए टेट पास करना जरूरी होगा। यह आदेश सरकारी और गैर-सरकारी दोनों शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा, हालांकि अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त स्कूलों को छूट दी गई है। जिनकी नौकरी पांच साल से ज्यादा बची है, उन्हें अनिवार्य रूप से टेट पास करना होगा। अन्यथा इस्तीफा या अनिवार्य रिटायरमेंट लेना पड़ेगा। वहीं, जिनकी सेवा अवधि पांच साल से कम है, उन्हें परीक्षा से छूट मिलेगी, लेकिन पदोन्नति (Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh) के लिए टेट पास करना होगा।

क्या है टेट-सेट

टेट परीक्षा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 2010 से अनिवार्य की है, जिससे तय होता है कि उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के योग्य है या नहीं। वहीं, सेट एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है, जिसे यूजीसी की अनुमति से आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और कालेजों में सहायक प्राध्यापक बनने के लिए आवश्यक है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हजारों शिक्षकों के प्रमोशन और नई नियुक्तियों (Teacher Recruitment Exams Chhattisgarh) पर असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed