Teacher Recruitment Chhattisgarh : 4708 पदों पर शुरू होगी शिक्षक भर्ती, व्यापमं लेगा परीक्षा, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

Teacher Recruitment Chhattisgarh

Teacher Recruitment Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment Chhattisgarh) प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 4708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं। कुल 5000 पदों में से पहले चरण में यह भर्ती की जाएगी। विभाग को वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अब व्यापमं परीक्षा आयोजित करेगा।

सीएम विष्णुदेव साय का ऐलान अब हकीकत

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। उसी घोषणा के अनुरूप अब पहले चरण में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में कुल 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करने का है, ताकि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती दी जा सके।

तीन श्रेणियों में होगी भर्ती

विभाग के अनुसार इस भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक तीनों श्रेणियों के पद शामिल होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा किया जाएगा। व्यापमं जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन तिथियों की घोषणा करेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस बार भर्ती प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी और व्यवस्थित बनाया जाएगा। पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए मापदंडों में सुधार किया गया है, ताकि भविष्य में कोई कानूनी विवाद न हो।

तीन साल बाद शिक्षक भर्ती

प्रदेश में करीब तीन साल बाद शिक्षक भर्ती हो रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल में 14 हजार पदों की घोषणा हुई थी, जिनमें से लगभग 10 हजार शिक्षकों की ही नियुक्ति हो पाई थी। नई भर्ती से अब हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

You may have missed