Teacher Recruitment Chhattisgarh : अब हर सवाल का जवाब मिलेगा स्कूल में…खरसिया के बच्चों को मिले विषय विशेषज्ञ शिक्षक…

Teacher Recruitment Chhattisgarh : अब हर सवाल का जवाब मिलेगा स्कूल में…खरसिया के बच्चों को मिले विषय विशेषज्ञ शिक्षक…

Teacher Recruitment Chhattisgarh

Teacher Recruitment Chhattisgarh

Teacher Recruitment Chhattisgarh : कभी जो स्कूल सिर्फ भवन भर थे, अब उनमें ज्ञान की लौ टिमटिमाने लगी है। खरसिया विकासखंड के दर्जनों स्कूलों में युक्तियुक्तकरण नीति के बाद शिक्षा की दिशा और दशा दोनों बदलती नजर आ रही हैं। लंबे समय से गणित, जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र जैसे विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे छात्र अब सधे हुए मार्गदर्शन में पढ़ाई कर पा रहे हैं।

राज्य शासन की इस पहल के तहत खरसिया ब्लॉक के तीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 11 व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है, जिसने सिर्फ स्कूल की कक्षाएं नहीं बदलीं, बच्चों की सोच में भी नया उजाला भर दिया है।

अब विषय कठिन नहीं, रुचिकर हैं

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया में अब इतिहास, हिंदी, गणित, अंग्रेज़ी और जीवविज्ञान जैसे विषयों(Teacher Recruitment Chhattisgarh) के लिए व्याख्याता पदस्थ किए गए हैं।

छोटे मुड़पार स्कूल में भूगोल और संस्कृत के शिक्षक आए हैं, जबकि पामगढ़ स्कूल में हिंदी और अर्थशास्त्र पढ़ाने वाले विशेषज्ञ अब बच्चों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

इन नियुक्तियों से छात्र-छात्राओं में एक नई जागरूकता आई है। गणित के सूत्रों को अब बच्चे रटते नहीं, समझते हैं। जीवविज्ञान के चैप्टर अब सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि शिक्षक उन्हें रोजमर्रा की चीज़ों से जोड़कर समझा रहे हैं।

अब शिक्षा सिर्फ मौजूदगी नहीं, अनुभव बन रही है

खरसिया के 29 एकल शिक्षकीय स्कूलों में भी नए शिक्षकों(Teacher Recruitment Chhattisgarh) की पदस्थापना हुई है। इससे नियमित कक्षाएं लगने लगी हैं। छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है और उनकी रुचि भी पहले से कहीं अधिक दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *