Breaking Teacher Promotion : एक और जिले से प्रमोशन आदेश हुआ जारी

Teacher Promotion
रायपुर/सक्ति/नवप्रदेश। Teacher Promotion : शिक्षा विभाग में प्रधान पाठक के पद पर लगातार प्रमोशन हो रहे हैं। हालांकि प्रदेश के अधिकांश जिलों में प्रमोशन आदेश जारी हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ जिले प्रमोशन की आस में अटके पड़े हैं।
इन सबके बीच नवस्थापित सक्ती जिला से प्रमोशन आदेश जारी हो गया है। 500 से ज्यादा शिक्षकों के प्रमोशन आदेश काउंसलिंग के पश्चात जारी किए गए हैं। आइए देखते हैं प्रमोशन (Teacher Promotion) पाएं सभी शिक्षकों की लिस्ट।