Teacher Murder : 1 महिने बाद हुआ शिक्षिका की मौत का खुलासा, 17 साल के लड़के का साथ था संबंध, इस लव स्टोरी का हुआ ऐसा अंत

Teacher Murder : 1 महिने बाद हुआ शिक्षिका की मौत का खुलासा, 17 साल के लड़के का साथ था संबंध, इस लव स्टोरी का हुआ ऐसा अंत

Teacher Murder,

अयोध्या, नवप्रदेश। अयोध्या में हुए 1 महिन पहले हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। दोपहर में घर में अकेली गर्भवती टीचर की बेरहमी से हत्या (Teacher Murder) कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई थी और हर एंगल से इसकी जांच कर रही थी।

जिसके बाद पुलिस ने 17 वर्षईय नाबालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया (Teacher Murder) जाएगा।

पुलिस के अनुसार अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पठानपुर अतरौली निवासी सुप्रिया वर्मा बीकापुर तहसील क्षेत्र के एक सरकारी स्‍कूल में शिक्षिका थीं। वह पति व अपनी मां के साथ अयोध्या में रहती थीं।

पांच मांह की गर्भवती सुप्रिया वर्मा की गत एक जून को दोपहर के वक्त अयोध्या के श्रीरामपुरम कॉलोनी में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय वह घर में अकेली (Teacher Murder) थीं।

पुलिस ने बताया कि महिला का एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के से कथित तौर पर प्रेम था और वह लड़का इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहता था, लेकिन वह उस पर संबंध बनाए रखने के लिए दबाव बना रही थीं।

नाबालिग लड़का शिक्षिका के साथ अपने रिश्ते से बाहर आना चाहता था, क्योंकि लड़का समाज और परिवार में अपनी प्रतिष्ठा से डरता था। उन्होंने कहा कि शिक्षिका कभी नहीं चाहती थी कि वह उस रिश्ते को समाप्त करे।

पांडेय ने बताया कि वह लड़के पर रिश्ते में बने रहने का दबाव बना रहीं थी, जिससे परेशान होकर लड़का घर में घुसा और शिक्षिका को धारदार हथियार से मार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *