Teacher Engagement Cancel : सभी BEO का जारी हुआ निर्देश…एक भी शिक्षक नहीं रहना चाहिये संलग्न…देखें आदेश
रायपुर/नवप्रदेश। Teacher Engagement Canceled : शिक्षकों के संल्गनीकरण को लेकर कई बार राज्य स्तर पर निर्देश जारी हुए हैं। राज्य सरकार का अब संल्गनीकरण को लेकर बेहद कड़ा रूख अपनाया गया है। पिछले दिनों राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी कर अलग-अलग संस्थानों में संलग्न रहे शिक्षकों को तत्काल अपने मूल संस्थानों में लौटने का निर्देश दिया है। उसी निर्देश के तारतम्य में अब जांजगीर डीईओ ने सभी बीईओ को निर्देश जारी कर संल्गनीकरण को लेकर दो टूक निर्देश जारी किया है।
जांजगीर डीईओ हेतराम सोम ने कहा है कि अगर कोई शिक्षक अपनी शाला या कार्यालय को छोड़कर अन्य संस्थानों में संलग्न हैं, तो उनका संल्गनीकरण तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाये और उन्हें मूल शाला में भेजा जाये। बीईओ को साफ निर्देश दिया गया है कि एक भी शिक्षक दूसरे शाला में संलग्न (Teacher Engagement Canceled) नहीं रहना चाहिये।