Teacher Arrested In Chhattisgarh : अस्पताल में शराबी शिक्षक का तांडव…डॉक्टर-नर्स पर हमला, हाथ-पैर बांधकर किया गया काबू…

Teacher Arrested In Chhattisgarh
Teacher Arrested In Chhattisgarh : स्वतंत्रता दिवस की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में एक ऐसी घटना घटी, जिसने अस्पताल में मौजूद हर किसी को दहशत में डाल दिया। नशे में धुत एक शिक्षक ने अचानक अस्पताल परिसर को रणभूमि बना दिया। उसने डॉक्टर और नर्सों के साथ मारपीट की, वार्ड में तोड़फोड़ की और यहां तक कि ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर हमला करने की कोशिश की।
आरोपी शिक्षक की पहचान 40 वर्षीय प्रबोध एक्का के रूप में हुई है, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेहड़ा शंकरगढ़ में विज्ञान विषय का सहायक शिक्षक(Teacher Arrested In Chhattisgarh) है। आरोप है कि वह शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा और आते ही गाली-गलौज करने लगा। रोकने की कोशिश करने पर उसने स्वीपर का गला दबाया और ड्यूटी डॉक्टर तथा नर्स पर भी हमला बोल दिया।
हंगामा इतना बढ़ गया कि अस्पताल का वार्ड पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। करीब 50 हजार रुपये की शासकीय संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गई। भयभीत मरीज और उनके परिजन इधर-उधर भागते रहे। हालात बेकाबू देखकर अस्पताल स्टाफ और मौजूद लोगों ने मिलकर आरोपी को पकड़ा और उसके हाथ-पैर बांध दिए। तभी जाकर स्थिति नियंत्रण में आई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उसके खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा, संपत्ति क्षति और चिकित्सा(Teacher Arrested In Chhattisgarh) सेवा संस्थान (हिंसा एवं क्षति रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।