Tau Viral Video : ताऊ को ललकारना पड़ गया भारी, चलाई ऐसी बंदूक कि सीधे शरीर में घुस गई गोली

Tau Viral Video : ताऊ को ललकारना पड़ गया भारी, चलाई ऐसी बंदूक कि सीधे शरीर में घुस गई गोली

अजमेर, नवप्रदेश। अजमेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद को लेकर एक युवक के ऊपर फायरिंग कर दी। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वीडियो में शख्स की हरकत देख आप भी दंग रह जाएंगे। आपको बता दें कि यह घटना अजमेर जिले के ब्यावर की है। पूरी खबर आपको बताने से पहले देखिए ये (Tau Viral Video) वीडियो।

ताऊ कर देते हैं फायरिंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग शख्स नजर आ रहा है। शख्स के हाथ में बंदूक नजर आ रही है। वह किसी से बहस कर रहा होता है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो बना रहा युवक अपने ताऊ से बात कर रहा होता है।

इस दौरान वह ताऊ से कुछ ऐसा कह देता है कि ताऊ भड़क जाते हैं और युवक पर फायर कर देते (Tau Viral Video) हैं। जिसके बाद युवक को गोली लग जाती है और वह बुरी तरह घायल हो जाता है। इसके बाद आनन-फानन में युवक को सरकारी अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर युवक को वहां से रेफर कर दिया गया।

https://www.instagram.com/reel/CpCejX-gx-g/?utm_source=ig_web_copy_link

ताऊ को ललकारना पड़ा भारी

इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ठिकराना गुजरां निवासी हमीद उर्फ ​​महबूब के पुत्र मदन मेहरत का जमीन विवाद को लेकर अपने ही बड़े पिता बाघा काठत से विवाद हो गया (Tau Viral Video) था,

जिसके बाद बाघा ने हमीद पर गोली चला दी। आप वीडियो में देख सकते हैं कि वह अपने ताऊ को चुनौती देते नजर आ रहा है कि चला गोली… चला गोली..@#$#$..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *