Tata motors: जनवरी से करेगी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी |

Tata motors: जनवरी से करेगी कमर्शियल वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी

Tata motors,, will increase the price, of commercial vehicles from January,

Tata motors

नई दिल्ली। Tata motors: प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक जनवरी से कमर्शियल वाहनों की कीमत में बढोतरी करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि मैटीरियल और लागत में बढ़ोतरी, मुद्रा विनिमय दर के प्रभाव और व्यावसायिक वाहनों को बीएस-6 मानक (Tata motors) के पेट्रोल और डीजल के अनुकूल बनाने से इन वाहनों के निर्माण की लागत बढ़ी है।

कंपनी अभी तक वाहन निर्माण में आई अतिरिक्त लागत को खुद ही वहन कर रही थी, लेकिन मार्केट ट्रेंड के साथ स्थिर गति से बढ़ते हुए अब लागत में बढ़ोतरी का कुछ भार उपभोक्ताओं पर डालना जरूरी हो गया है।

इसके लिए कंपनी (Tata motors) ने तर्कसंगत और उचित ढंग से इन वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *