Tata Motors Share Fall : शेयर बाजार सपाट लेकिन लाल निशान में बंद…एटरनल चमका…टाटा मोटर्स समेत दिग्गज शेयर लुढ़के…

Tata Motors Share Fall
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ। एटरनल के शेयरों में तूफानी तेजी रही, जबकि टाटा मोटर्स और अडाणी पोर्ट्स जैसे दिग्गज शेयरों ने निवेशकों को किया निराश।
Tata Motors Share Fall : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः लाल निशान में ही बंद हुआ। सेंसेक्स मामूली 13.53 अंकों की गिरावट के साथ 82,186.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 भी 29.80 अंक फिसलकर 25,060.90 पर आकर रुका। यह गिरावट सोमवार की रिकवरी के मुकाबले बेहद हल्की रही, लेकिन निवेशकों के भरोसे पर असर जरूर डाला।
हालांकि इस मंदी के बीच भी एटरनल लिमिटेड ने लगातार दूसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत बनाई। कंपनी के शेयर आज 10.56% की भारी बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि सोमवार को भी इसमें 5.38% की तेजी दर्ज की गई थी। ये आंकड़े बताते हैं कि निवेशकों का भरोसा एटरनल में लगातार मजबूत होता जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर, टाटा मोटर्स के शेयर(Tata Motors Share Fall) 2.04% की गिरावट के साथ सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वालों में शामिल रहे। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स (1.72%), एसबीआई (1.12%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.08%), और एलएंडटी (1.07%) जैसे दिग्गज स्टॉक्स ने निवेशकों को खासा नुकसान पहुंचाया।
आज बीएसई सेंसेक्स की 30 में से केवल 13 कंपनियों के शेयर(Tata Motors Share Fall) ही हरे निशान में बंद हुए, जबकि 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। वहीं निफ्टी 50 की बात करें तो इसमें 16 कंपनियों के शेयर ही बढ़त दर्ज कर सके, बाकी 33 में गिरावट आई और एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इस स्थिति से साफ है कि बाजार(Tata Motors Share Fall) फिलहाल सतर्क मूड में है और निवेशक हर खबर और संकेत का बारीकी से विश्लेषण कर रहे हैं। एटरनल जैसी कंपनियां जहां छोटे निवेशकों को उम्मीद देती हैं, वहीं टाटा मोटर्स और अडाणी ग्रुप जैसे भारी स्टॉक्स में गिरावट कुछ चिंता जरूर पैदा करती है।