चीन को टक्कर देगा TATA Group, भारत में बनेगा Iphone खरीदेगा पूरा प्लांट
मुंबई। tata group: टाटा समूह जल्द ही मोबाइल फोन विनिर्माण कारोबार में प्रवेश करने जा रहा है। टाटा समूह जल्द ही आईफोन का निर्माण शुरू कर देगा। टाटा समूह ने इस संबंध में एप्पल आपूर्तिकर्ता विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ एक समझौता किया है। जल्द ही यह डील पूरी हो जाएगी, इस डील के बाद टाटा देश में आईफोन का निर्माण करेगी।
आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन का प्लांट कर्नाटक में है। इस डील के बाद टाटा कर्नाटक स्थित प्लांट को अपने कब्जे में ले सकती है। टाटा ग्रुप के इस फैसले से चीन को बड़ा झटका लगने वाला है।
ताइवान की विस्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स का अनुबंध निर्माता है। हाल ही में कंपनी ने अपने कर्नाटक प्लांट से इस साल 1.8 अरब डॉलर के आईफोन बनाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी सरकारी प्रोत्साहन पाने के लिए ऐसा करना चाहती है। कंपनी अगले साल तक अपने कार्यबल को तीन गुना करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
विस्ट्रॉन भारत में आईफोन उत्पादन से बाहर निकलना चाहती है। जिसके बाद अब टाटा ने इस कंपनी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि टाटा, विस्ट्रॉन और एप्पल ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक टाटा और विस्ट्रॉन के बीच बातचीत चल रही है. वे अगस्त में डील फाइनल कर सकते हैं। अगर टाटा को यह डील मिल जाती है तो टाटा भारत में आईफोन बनाने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। इसके साथ ही जल्द ही मेड इन इंडिया आईफोन भी बाजार में आएंगे।
सरकार विदेशी कंपनियों को अपना उत्पादन और कार्यबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कोरोना से आपूर्ति संबंधी दिक्कतों और अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण विदेशी कंपनियां चीन पर अधिक निर्भर होती जा रही हैं। अब विदेशी कंपनियां भारत में निवेश के लिए आगे आ रही हैं। टाटा समूह ने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण में कदम रखा है। आईफोन की चेसिस, यानी डिवाइस की मेटल बैकबोन, तमिलनाडु में कंपनी की फैक्ट्री में निर्मित होती है।