Tata Consultancy Services : आईटी सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका, TCS करने जा रही 40 हजार फ्रेशर्स की भर्तियां, जानें इस पर एचआर ऑफिसर क्या कहा...

Tata Consultancy Services : आईटी सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका, TCS करने जा रही 40 हजार फ्रेशर्स की भर्तियां, जानें इस पर एचआर ऑफिसर क्या कहा…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सॉफ्टवेयर कंपनी ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस कंपनी में फ्रेशर्स के लिए बंपर भर्तीयां निकलने जा रही हैं। पूरे 40 हजार फ्रेशर्स कंपनी हायर करेगी। ये कंपनी का एक बहुत बड़ा आंकड़ा (Tata Consultancy Services) है। जहां कंपनी इतनी बड़ी तादात में भर्ती करने जा रही है। ये फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका है।

कंपनी के चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की है। ऐसे समय में जब विप्रो, एलटीआई जैसी बड़ी कंपनियां फ्रेशर्स के ऑनबोर्डिंग में देरी कर रही हैं,

टीसीएस में चालू वित्त वर्ष में बड़ी संख्या में भर्तियां होने की खबर ने व्यावहारिक रूप से खुशी की लहर ला दी (Tata Consultancy Services) है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में अनुभवी प्रफेशनल्स की रिकॉर्ड हायरिंग की गई है। कंपनी ने कहा कि जितने भी फ्रेशर्स को ऑफर किया गया है, उन्हें कंपनी की तरफ से नौकरी जरूर मिलेगी।

टीसीएस के मानव संसाधन विकास विभाग के प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हमने टैलेंट डेवलपमेंट पर भी दोगुना काम किया है। हर साल करीब 53,000 क्लाउड सर्टिफिकेशन हासिल करने के साथ हाइपरस्केलर प्लेटफॉर्म ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को आकर्षित किया है।’

इसके साथ ही अब टोटल ऑर्गेनिक टैलेंट डेवलपमेंट 1 लाख 10 हजार को पार कर गया (Tata Consultancy Services) है। उन्होंने बताया कि “चौथी तिमाही में प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स यानी PAT 14.8 फीसदी उछाल के साथ 11392 करोड़ रुपए रहा। रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.9 फीसदी उछाल के साथ 59162 करोड़ रुपए रहा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *