कबीर सिंह छोड़े जाने पर बोलीं तारा सुतारिया

कबीर सिंह छोड़े जाने पर बोलीं तारा सुतारिया

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। यह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है। अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपयों से ज्यादा का बिजनस कर लिया है। फिल्म कियारा आडवाणी के किरदार की भी जमकर तारीफ की जा रही है।
वैसे बहुत कम ही लोगों को पता इस फिल्म के लिए डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की पहली पसंद कियारा आडवाणी नहीं बल्कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया थीं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक सुपरहिट तेलुगू फिल्म का रीमेक है तो इसे हिट तो होना ही था

Related image
फिल्म पर आ रहे नेगेटिव कॉमेंट्स पर तारा ने कहा कि एक महिला, आर्टिस्ट और व्यक्ति होने के नाते उनकी कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर आपको क्रिएटिव फ्रीडम और अपने हिसाब से विचार प्रकट करने का अधिकार होना चाहिए और यह ऑडियंस के ऊपर है कि वे इसका क्या मतलब निकालते हैं। हालांकि तारा ने यह भी कहा कि एक फिल्म के तौर पर उन्हें कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी दोनों ही बहुत पसंद आई थीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *