Tanushree Harassment Case : तनुश्री दत्ता की गुहार…‘अब और सहा नहीं जाता’…घर के भीतर से उठी पीड़ा की आवाज़…देखें Video…

Tanushree Harassment Case
तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया पर घर में चल रहे उत्पीड़न को लेकर भावुक अपील की है। अभिनेत्री ने कहा – अब और नहीं सह सकती, कोई तो मेरी मदद करे।
Tanushree Harassment Case : अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने इंटरनेट मीडिया पर एक भावुक अपील कर फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनका दर्द फिल्मी दुनिया से नहीं, बल्कि खुद उनके घर की दीवारों से जुड़ा है। उन्होंने दावा किया है कि वह पिछले सात वर्षों से घरेलू स्तर पर मानसिक उत्पीड़न झेल रही हैं, और अब उनकी सहनशक्ति जवाब देने लगी है।
तनुश्री(Tanushree Harassment Case) ने मंगलवार रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह काफी असहाय और भावुक दिख रही थीं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कृपया कोई मेरी मदद करें। कुछ ऐसा होने से पहले कि बहुत देर हो जाए…” उन्होंने यह भी बताया कि उत्पीड़न की यह सिलसिला 2018 के मीटू प्रकरण के बाद से लगातार जारी है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि लगातार तनाव के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है, जिससे वे ना घर संभाल पा रही हैं, ना ही पेशेवर जीवन में सक्रिय रह पाती हैं। उनका कहना है कि वे घरेलू सहायक नहीं रख सकतीं क्योंकि पहले उन्हें नौकरानियों से भी चोरी और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा है।
तनुश्री(Tanushree Harassment Case) ने बताया कि अजनबी उनके दरवाज़े पर आकर अनचाही हलचल मचाते हैं, जिससे वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में पुलिस स्टेशन से संपर्क किया है और जल्द ही शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।