Tannishtha Chatterjee Cancer : स्टेज 4 ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रहीं मशहूर एक्ट्रेस…जानें क्या है यह बीमारी…?

Tannishtha Chatterjee Cancer : स्टेज 4 ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रहीं मशहूर एक्ट्रेस…जानें क्या है यह बीमारी…?

Tannishtha Chatterjee Cancer

Tannishtha Chatterjee Cancer

Tannishtha Chatterjee Cancer : गुलाब गैंग और जोरम जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली मशहूर एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी इन दिनों जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया है कि वे स्टेज 4 ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं। करीब आठ महीने पहले उन्हें इस बीमारी का पता चला था। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबा इमोशनल पोस्ट लिखकर फैंस को अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया।

क्या है ओलिगोमेटास्टैटिक कैंसर?

आर्ट ऑफ हीलिंग कैंसर के मुख्य ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मंदीप सिंह के अनुसार,

स्टेज 4 कैंसर का मतलब है कि कैंसर अपनी मूल जगह से शरीर के दूसरे अंगों तक फैल चुका है।

ओलिगोमेटास्टैटिक शब्द उस स्थिति को दर्शाता है, जब कैंसर सीमित जगहों (आमतौर पर 5 से कम) तक फैला हो।

इस स्टेज पर अक्सर सर्जरी या रेडिएशन थेरेपी से टारगेट कर ट्यूमर को कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है।

कब होता है और क्या हैं इसके लक्षण?

यह बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन ज्यादातर ऐसे लोगों में पाई जाती है जिन्हें पहले से कैंसर हो चुका हो। इसके लक्षण इस पर निर्भर करते हैं कि कैंसर शरीर के किस हिस्से में फैला है:

हड्डियों में फैला हो → लगातार हड्डियों में दर्द या बार-बार फ्रैक्चर।

फेफड़ों में फैला हो → सांस लेने में दिक्कत, लंबे समय तक खांसी।

दिमाग में फैला हो → सिरदर्द, चक्कर आना, दौरे आना।

परिवार और मानसिक सपोर्ट है ज़रूरी

डॉ. सिंह के मुताबिक, कैंसर मरीज के इलाज में परिवार और करीबी लोगों का सहयोग बेहद अहम होता है। सही समय पर जांच, पॉज़िटिव माहौल और बेहतर देखभाल से इलाज की सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed