Tamnar Incident Raigarh : महिला आरक्षक से अमानवीय व्यवहार करने वाले मुख्य आरोपित का निकाला जुलूस
Tamnar Incident Raigarh
तमनार क्षेत्र में 27 दिसंबर को हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में रायगढ़ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य आरोपित चित्रसेन साव (45) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह पूरा मामला तमनार कांड (Tamnar Incident Raigarh) के रूप में सामने आया है, जिसने जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।
कोयला खदान आबंटन के लिए 8 दिसंबर 2025 को आयोजित जनसुनवाई को फर्जी बताते हुए तमनार क्षेत्र के 14 गांवों के ग्रामीण विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। 27 दिसंबर को यह प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस-प्रशासन के साथ झड़प में तब्दील हो गया। इसी दौरान कुछ उपद्रवी ग्रामीणों ने महिला थानेदार कमला पोसाम को सड़क पर गिराकर मारपीट की और एक महिला आरक्षक के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। यह घटना (Tamnar Incident Raigarh) में सबसे शर्मनाक कृत्य के रूप में सामने आई।
घटना का वीडियो 1 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। जांच के दौरान ग्राम झरना निवासी चित्रसेन साव को इस पूरे मामले का मुख्य आरोपित पाया गया। फरारी के दौरान उसके पड़ीगांव में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने उसे धरदबोचा। गिरफ्तारी के बाद न्यायालय ले जाने से पहले हेमूकलाणी सिग्नल चौक से पैदल जुलूस निकाला गया, जहां बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं। यह कार्रवाई (Tamnar Incident Raigarh) में पुलिस का कड़ा संदेश मानी जा रही है।
जुलूस के दौरान महिला पुलिस का आक्रोश
मुख्य आरोपित को जुलूस के दौरान जूते-चप्पल की माला पहनाई गई, चूड़ियां पहनाकर और लिपस्टिक लगाकर सरेआम घुमाया गया। महिला पुलिसकर्मियों ने नारेबाजी करते हुए आरोपित को कोर्ट परिसर तक ले जाकर कड़ी सजा की मांग की। यह दृश्य (Tamnar Incident Raigarh) की गंभीरता को दर्शाता है।
अब तक छह गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य अभी फरार है। सभी पर वन अधिनियम, बलवा, शासकीय कार्य में बाधा और महिला से छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। (Tamnar Incident Raigarh) की जांच लगातार जारी है।
गिरफ्तारी की खुशी में पटाखे और केक
मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने सड़क पर पटाखे फोड़े और केक काटकर खुशी जाहिर की। महिला पुलिस का कहना था कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। (Tamnar Incident Raigarh) में यह दृश्य अभूतपूर्व रहा।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिला पुलिसकर्मियों या आम महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा और अपमानजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के हर वर्ग ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। (Tamnar Incident Raigarh) आने वाले समय में एक नजीर के रूप में देखा जा रहा है।
