Site icon Navpradesh

मेल कराने वाली दुकान खोलने का ऑर्डर होते ही लोगों में सवार हुआ ये जुनून

tamilnadu, liquor shop, navpradesh,

tamilnadu liquor shop

तिरुचिरापल्ली/नवप्रदेश। तमिलनाडु (tamilnadu) सरकार ने अपने यहां की शराब दुकानों (liquor shop) को खोलने का आदेश जारी कर दिया। इस ओदश के साथ ही तिरुचिरापल्ली जिले में शराब दुकानों के संचालकों ने सोशल डिस्टंसिंग मेंटेन करने केे लिए सर्कल बनाए गए हैं।

प्रख्यात दिवंगत कवि हरिवंशराय बच्चन के शब्दों में मेल कराने वाली इन दुकानों केे आगे सर्कल बन गए। फिर क्या, शौकीनों ने इनमें अपने चप्पल, जूते समेत घर की अन्य चीजों को भी रखना शुरू कर दिया है, ताकि उनकी जगह सुरक्षित बनी रहे और उनका गला जल्दी तर हो जाए।

जबकि दूसरे जिलों में इन सर्कल में लोग बराबर खड़े होकर अपनी बारी का इंतरजार करते रहे। बता दें कि तमिलनाडु (tamilnadu) सरकार ने सरकार द्वारा संचालित शराब दुकानों (liquor shop) को शनिवार से ही खोलने का निर्णय लिया है। हालांकि चेन्नई, थिरुवल्लूर और कंटेनमेंट जोन में खोलने का निर्णय नहीं लिया।

Exit mobile version