Tamil Nadu Bus Accident : तेनाकासी में 2 बसों की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, 28 यात्री घायल

Tamil Nadu Bus Accident

Tamil Nadu Bus Accident

तमिलनाडु के तेनाकासी जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां (Tamil Nadu Bus Accident) दो बसों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 28 से अधिक यात्री घायल हो गए। मरने वालों में 5 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस और तेनाकासी से कोविलपट्टी जा रही दूसरी बस हाईवे पर टकरा गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दुर्घटना का कारण बस ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार थी। (Madurai-Senkottai Bus Collision) रिपोर्ट के अनुसार, मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस का चालक हाई स्पीड में वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया, जिसके चलते यह भयानक टक्कर हुई।

हादसे के बाद यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेनी पड़ी। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। (India Accident News) तेनाकासी जिला प्रशासन ने बताया कि 25 से अधिक एम्बुलेंस मौके पर भेजी गईं ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित किया।

You may have missed