फ्लॉप फिल्मों के बाद भी सब के दिलों में राज करती है Tamannaah Bhatia |

फ्लॉप फिल्मों के बाद भी सब के दिलों में राज करती है Tamannaah Bhatia

Tamannaah Bhatia, Hindi cinema, Super flop, navpradesh,

Tamannaah Bhatia

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने हिन्दी सिनेमा (Hindi cinema) में अपनी मजबूत पकड़ा बना ली है। तमन्ना ने कई भाषाओं की फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है। तमन्ना की कई फिल्मों सुपर फ्लॉप (Super flop) हुई है। इसके बावजूद भी उनकी फैंस फॉलोइंग (Fans following) बढ़ती ही गई।

तमन्ना (Tamannaah Bhatia) ने फिल्मों को लेकर अपनी एक पॉलिसी बनाई है जिसके तहत डायरेक्टरों को साईन करने से पहले ही बता दिया जाता है। इस पॉलिसी में तमन्ना का नो किसिंग वाला एक्ट है। जिसमें वह किसी भी हीरो के साथ किसिंग सिन नहीं करेगी।

बोले चूडिय़ां से मौनी राय के एग्जि़ट के बाद नवाजुद्दीन संग दिखेंगी बाहुबली ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

 

किसिंग सिन नहीं करने के बावजूद भी तमन्ना की कई फिल्में सुपरहिट फिल्मों के लिस्ट में शुमार है।

वैसे तमन्ना ने कई ऐल्बम, थिअटर में भी कड़ी मेहनत की है उसके बाद भी उन्हें कोई अच्छी सफलता नहीं मिली।

15 साल की उम्र में हिन्दी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म भी सुपरफ्लॉप रही।

बोले चूडिय़ां से मौनी राय के एग्जि़ट के बाद नवाजुद्दीन संग दिखेंगी बाहुबली ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

 

तमन्ना ने हिन्दी सिनेमा के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ की कई फिल्मों में भी अभिनय किया है।

इन फिल्मों से तमन्ना (Tamannaah Bhatia) का हौसला बड़ा फिल्में सुपरहिट तो नहीं रही लेकिन सुपर होने की वजह से उनके फैंस की संख्या में इजाफा होते गया।

तमन्ना भाटिया सभी के दिलों पर राज करती है लेकिन उनके सबसे चहते स्टार शाहरूख खान है। शाहरूख के साथ एक छोटा सा काम भी किया है।

तमन्ना ने जब दक्षिण भारत की फिल्म बाहुबली में काम किया जिसके बाद उनके फैंस की संख्या में भारी इजाफा हुआ। इसी फिल्म के बाद से तमन्ना काफी फिल्मों में नजर आने लगी है।

तमन्ना (Tamannaah Bhatia) की आने वाली फिल्म बोले चूडिय़ा के लिए तैयारी कर रही है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी साथ नजर आने वाले है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *