बोले चूडिय़ां से मौनी राय के एग्जि़ट के बाद नवाजुद्दीन संग दिखेंगी बाहुबली ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

बोले चूडिय़ां से मौनी राय के एग्जि़ट के बाद नवाजुद्दीन संग दिखेंगी बाहुबली ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ ये बात धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. दरअसल कुछ दिन पहले ही पूरे ज़ोर शोर से नवाज़ और मौनी रॉय के साथ फिल्म बोले चूडिय़ां की घोषणा हुई थी. फिर इस फिल्म बोले चूडिय़ां से मौनी रॉय के बाहर जाने की खबर ने सभी को हैरान किया. ये पहली बार नहीं था जब किसी अभिनेत्री ने उनकी फिल्म छोड़ी हो. इससे पहले बाबूमोशाय बंदूकबाज़ से अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी अचानक चली गई थीं.

Related image
मौनी रॉय ने इस फिल्म को छोडऩे का कारण निर्माता राजेश भाटिया से मतभेद को बताया था. वहीं राजेश ने उन्हें गैर जि़म्मेदार कह दिया था क्योंकि वो अचानक फिल्म को छोड़कर चलीं गईं.
मौनी ने इस अचानक वॉक-आउट का कारण स्क्रिप्ट में हुए बदलाव को बताया. मौनी के हवाले से ये बयान दिया गया था कि स्क्रिप्ट जैसी बताई गई थी वैसी थी नहीं.
साल 2017 में आई फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज़ से भी चित्रांगदा जब निकलीं तो उनके निर्देशक के साथ मतभेद हो गए थे. चित्रांगदा को एक बोल्ड सीन पर आपत्ति थी और इस सीन को शूट करने के दौरान निर्देशक कुशान नंदी के बात करने का तरीका चित्रांगदा को काफी खराब लगा था.
बाद में इस फिल्म को अभिनेत्री बिदिता बाग के साथ पूरा किया गया था. कुशान ने उस सीन को फिल्म का हिस्सा रखा था और कहा था कि दर्शकों को फैसला करना चाहिए कि इस सीन में कुछ गलत था या नहीं. हालांकि फिल्म एक फ्लॉप साबित हुई थी.

Related image
अब नवाज़ुद्दीन की फिल्म के साथ ऐसा दोबारा हो रहा है. एकता कपूर के धारावाहिक नागिन से चर्चा में आई मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड और साउथ की फिल्म केजीएफ में एक आइटम सॉन्ग किया है.
ये मौनी की दूसरी लीड फिल्म होती लेकिन अब वो तो फिल्म छोड़ चुकी हैं. अब फिल्म में एंट्री ले रही हैं बाहुबली में नजऱ आई तमन्ना भाटिया. इस फिल्म के निर्देशक नवाज़ के भाई शमास सिद्दीकी होंगे और तमन्ना ने अपने रोल पर काम करना शुरू कर दिया है.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *