आज का बेबाक : पाकऐयर स्ट्राइक के जवाब में तालिबानी सर्जिकल स्ट्राइक

आज का बेबाक : पाकऐयर स्ट्राइक के जवाब में तालिबानी सर्जिकल स्ट्राइक

Taliban surgical strike in response to Pak Air strike

Taliban surgical strike in response to Pak Air strike

Taliban surgical strike in response to Pak Air strike: कभी-कभी छोटे-छोटे मुल्कों में भी बड़ी-बड़ी बातें हो जाती हैं। पाकिस्तान ने अपनी धौंस दिखाने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक करने का दु:साहस दिखाया था।

उसे उम्मीद थी कि तालिबान डर जाएगा लेकिन तालिबानियों ने ईंट का जवाब पत्थर से देकर पाकिस्तान की सारी हेकडी निकाल दी। पाकिस्तान ने जिस तालिबान को पाल पोसकर खड़ा किया और अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज कराया आज वही तालिबानी उसके लिए भस्मासूर साबित हो रहे हैं।

पाकिस्तान के ऐयर स्ट्राइक के जवाब में तालिबान सर्जिकल स्ट्राइक कर रहा है। इसे ही कहते हैं। मेरी बिल्ली मुझसे ही म्याऊं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *