Takhatpur : ‘कका’ पटवारी पैसा मांगता है…किसान का ये कहना और CM कलेक्टर को दे दिया आदेश
तखतपुर/नवप्रदेश। Takhatpur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बेलपान में आयोजित भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण एवं राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” के साथ कार्यक्रम में जनता से संवाद की शुरुआत की।
इस दौरान मुख्यमंत्री को किसान पापुलर दास मानिकपुरी ने शिकायत की कि पटवारी पैसा मांगते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवरियो के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानो का क़र्ज़ा बढ़ते जा रहा था। लोग किसानी छोड़ रहे थे, कुछ किसानों ने परेशान होके खेती से मुँह मोड़ लिया था, हमने सरकार बनते ही दो घंटे में किसानो का क़र्ज़ा माफ़ किया।सरकार ने अपना वादा पूरा किया, कल तक हमने 100 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली है। उत्पादन दो गुना हो गया है। किसानों की संख्या और जमीन का (Takhatpur) रकबा दोनों बढ़े हैं।