Tackling Malnutrition : आकांक्षी और हाईबर्डन जिलों में बांटे जाएंगे फोर्टिफाइड चावल

Tackling Malnutrition : आकांक्षी और हाईबर्डन जिलों में बांटे जाएंगे फोर्टिफाइड चावल

Tackling Malnutrition: Fortified rice to be distributed in Aspirational and Highburden districts

Tackling Malnutrition

रायपुर/नवप्रदेश। Tackling Malnutrition : छत्तीसगढ़ के आकांक्षी और हाईबर्डन जिलों में कुपोषण और एनीमिया जैसी समस्याओं से निपटने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 आंकाक्षी जिलों और 2 हाईबर्डन जिलों में मार्च 2022 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य योजना के राशनकार्डधारी परिवारों को फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा।

शत-प्रतिशत खर्च राज्य सरकार करेगी वहन

राईस फोर्टिफिकेशन की शत-प्रतिशत खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में किया गया है। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली में राज्य योजना के राशनकार्डों में चावल का वार्षिक आबंटन लगभग 3 लाख 89 हजार 486 टन है।

इस चावल के फोर्टिफिकेशन (Tackling Malnutrition) के लिए लगभग 28.43 करोड़ और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के हितग्राहियों को फोर्टिफाइड चावल के वितरण के लिए राज्य सरकार द्वारा 11.16 करोड़ इस प्रकार की 39.59 करोड़ रूपए की राशि व्यय की जाएगी।

फोर्टिफाइड चावल का वितरण राज्य के 10 आकांक्षी जिले कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा तथा 2 हाईबर्डन जिले कबीरधाम और रायगढ़ में किया जाएगा। इन जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के राशनकार्डों की तरह ही राज्य योजना के राशनकार्डों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जाएगा।

फोर्टिफाइड चावल ये है

  • विटामिन A, विटामिन B1, विटामिन B12, फोलिक एसिड, आयरन और जिंक सभी पोषक तत्व का मिश्रण
  • फोर्टिफाइड चावल में शामिल होता है।
  • यह लोगों की खुराक में आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति के साथ ही कुपोषण के नियंत्रण में काफी हद तक मददगार साबित होगी। जिसका लाभ राज्य के सभी लोग प्राप्त कर सकेंगे।
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार यह राइस वितरित होगा
  • आम चावल के मुकाबले में फोर्टिफाइड चावल में अधिक पौष्टिक होगा।
  • यह लोगों की खुराक में आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति के साथ ही कुपोषण के नियंत्रण में काफी हद तक मददगार होती है।

मार्च 2022 से वितरित किए जाएंगे फोर्टिफाइड चावल

फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना (Tackling Malnutrition) को जारी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा किया गया है। योजना के तहत राज्य के लोगो को चावल वितरित किये जायेंगे। फोर्टिफाइड चावल वितरण योजना छत्तीसगढ़ राज्य में 1 नवंबर 2020 को जारी की गयी है राइस का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत किया जाएगा। इस चावल को वितरण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है। आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति और कुपोषण के नियंत्रण हेतु राज्य सरकार के द्वारा फोर्टिफाइड चावल को राज्य के लोगो तक पहुँचाना। फोर्टिफाइड चावल का वितरण मार्च 2022 से होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *