Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : शो से हो सकती है इस खास की विदाई, लाखों दिल हो सकते हैं चकनाचूर, ये है वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : शो से हो सकती है इस खास की विदाई, लाखों दिल हो सकते हैं चकनाचूर, ये है वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah,

मुंबई, नई दिल्ली। टीवी पर प्रसारित होने वाला “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)  लोगों के दिल और जुबान पर छाया रहता है। लोगो इस शो को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, साथ ही इस शो के सभी कलाकार भी लोगों के चहेते हैं।

इस शो में सभी किरदारों की अपनी एक खासियत है। सभी किरदार अपने-अपने रंग में इस कदर रंग चुके हैं कि उन्हे लोग उनके असली पर्सनालिटी से नहीं बल्कि उनके शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के किरदार से ही जानते हैं।

बबीताजी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने शो छोड़ने का मन बना लिया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मुनमुन दत्ता बबीता जी की भूमिका निभा रही हैं।

जेठालाल और बबीताजी की केमिस्ट्री दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है। बबीताजी लंबे समय से इस शो से जुड़ी हुई हैं।

अब इस शो का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कही जाने वाली बबीता जी के बारे में ऐसी जानकारी आ रही है कि शायद उसे सुनकर लोग बहुत ही निराश हो जाएं।

क्योंकि बबीता जी एक ऐसा किरदार है जो सिर्फ जेठाजी का ही नहीं बल्कि कई लोगों का क्रश (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हैं। उनके बारे कहा जा रहा है कि उन्होने मुनमुन दत्ता की इसी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें ‘बिग बॉस’ ओटीटी सीजन 2 का ऑफर मिला है और खबर है कि इसी रियलिटी शो के लिए उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है।https://navpradesh.com/celebrities-life-facts

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *