T20 World Cup : आज ही के दिन पाकिस्तान ने जीता था वर्ल्ड कप, शाहिद अफरीदी की तूफानी पारी
कराची। T20 World Cup : टी-20 फॉर्मेट में एशियाई टीमों का बोलबाला रहा है। भारत और पाकिस्तान इस फॉर्मेट में पहला दो विश्व कप जीतने वाली टीम रही थी। भारत ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान ने 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। पाकिस्तान की टीम 13 साल पहले आज ही के दिन यानी 21 जून 2009 को टी-20 की चैंपियन बनी थी।
2009 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड के ऐतिहासिक (T20 World Cup) लॉर्ड्स में खेला गया था। पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की टीम थी। पाकिस्तानी टीम लगातार दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। 2007 में फाइनल में टीम इंडिया के हाथों पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 2009 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के सामने तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने से सजी श्रीलंकाई टीम थी।
तिलकरत्न दिलशान शून्य पर आउट हुए। इसके बाद जेहान मुबारक भी कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर आउट हुए। सनथ जयसूर्या ने 17 रन की पारी खेली। कुमार संगकारा ने 52 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली।
जयवर्धने (1), चमारा सिल्वा (14), इसुरु उदाना (1) कुछ खास नहीं कर सके। वहीं, एंजेलो मैथ्यूज 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल रज्जाक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी और उमर गुल को एक-एक विकेट मिला।
5 of 5
ट्रॉफी के साथ शाहिद अफरीदी, यूनुस खान, सोहेल तनवीर और उमर गुल – फोटो : सोशल मीडिया
139 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआच अच्छी रही। कामरान अकमल और शाहजेब हसन ने पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। कामरान 28 गेंदों पर 37 रन और शाहजेब 19 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक ने मिलकर पाकिस्तानी टीम को जीत दिलाई।
अफरीदी (T20 World Cup) ने 40 गेंदों पर 54 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली। वहीं, मलिक ने 24 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका की ओर से मुथैया मुरलीधरन और जयसूर्या ने एक-एक विकेट लिया। टी-20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीमों के बारे में बात करें तो भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड ने 2010, वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016, श्रीलंका ने 2014 और ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में खिताब जीता है।